window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); अब मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी का किरदार निभाएंगे अभिषेक बच्चन | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

अब मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी का किरदार निभाएंगे अभिषेक बच्चन

अब मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी का किरदार निभाएंगे अभिषेक बच्चन

अब मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी का किरदार निभाएंगे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन के खाते से कई फिल्में जुड़ी हैं और अब एक और फिल्म से उनका नाम जुड़ गया है। वह निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। यह वही फिल्म है, जिसमें भंसाली मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी के जीवन को पर्दे पर लाने वाले हैं। यूं तो अभिषेक का नाम पहले भी इस फिल्म से जुड़ा, लेकिन अब उनकी एंट्री पक्की हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक जल्द ही साहिर लुधियानवी का किरदार पर्दे पर जीवंत करते दिखेंगे। फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म के लिए फाइनल कर दिया है। भंसाली को पूरी उम्मीद है कि साहिर के युवा किरदार के लिए अभिषेक से बेहतर कोई कलाकार नहीं हो सकता। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी जसमीत रीम को सौंपी गई है। अभिषेक का नाम इस फिल्म के लिए पिछले साल से चल रहा था।
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की दिली तमन्ना थी कि वह साहिर लुधियानवी की बायोपिक में काम करें। इरफान ने कहा था, मुझे नहीं पता कि मैं इस किरदार के लिए कितना सही हूं और मैं यह भी नहीं जानता कि मैं साहिर साहब की भूमिका के साथ इंसाफ कर भी पाऊंगा या नहीं, लेकिन इतना कहूंगा कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। हालांकि, 29 अप्रैल, 2020 को इरफान का निधन हो गया और उनकी यह इच्छा अधूरी रह गई।
फिल्म में साहिर की प्रेमिका और लेखिका अमृता प्रीतम की भूमिका के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा चर्चा में थीं, लेकिन उनके साथ बात नहीं बनी। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट का नाम फिल्म से जुड़ा। कुछ समय पहले खबरें आईं कि भंसाली ने फिल्म के लिए तापसी पन्नू को फाइनल कर दिया है। हालांकि, फिल्म में अब तक उनके नाम की भी पुष्टि नहीं हुई है।
साहिर लुधियानवी अदब की दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं। वह एक प्रसिद्ध शायर और गीतकार थे। मैं पल दो पल का शायर हूं… यह गीत उन्हीं की कलम से निकला। इतने बरस बाद भी उनकी शायरी और नज्म लोगों के जहन में हैं।
अभिषेक जल्द ही निर्देशक आर बाल्की की फिल्म घूमर में दिखाई देंगे। वह निर्देशक तुषार जलोटा की सोशल कॉमेडी फिल्म दसवीं में दिखने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। तमिल फिल्म ओह माई कदवुले की हिंदी रीमेक में भी अभिषेक अहम भूमिका में हैं। लोकप्रिय तमिल फिल्म ओथा सेरप्पु साइज 7 के हिंदी रीमेक में अभिषेक मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा वह अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली फिल्म गुलाब जामुन में नजर आने वाले हैं।

news
Share
Share