window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले के जयकारों से गंूजे शिवालय | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले के जयकारों से गंूजे शिवालय

महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले के जयकारों से गंूजे शिवालय

महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले के जयकारों से गंूजे शिवालय

देहरादून:। महाशिवरात्रि के मौके पर हर ओर भोले की भक्ति की धूम रही। राजधानी देहरादून के सभी शिवालयों में शिव भक्‍तों का उत्‍साह उमड़ पड़ा। छोटे-बड़े सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्‍तों की लाइन लग गई थी। भक्‍तों घंटों में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, जल, दूध आदि चढ़ाकर शिव की पूजा-अर्चना की गई। बम-बम भोले के जयकारों से देवभूमि गुंजायमान हो उठी। देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्‍वर मंदिर में तो बीती देर रात 12 बजे से ही भक्‍तों की लंबी लाइन लग गई थी। देहरादून में श्रद्धालु भोलेनाथ को जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर उन्हें बेलपत्र, भांग, दूध, धतूरा, आदि का भोग लगाकर किया गय। मंदिरों में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस और सेवादार व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, जंगम शिवालय पलटन बाजार, पंचमुखी हनुमान मंदिर आराघर चौक, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, शिव मंदिर जाखन, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, नर्वदेश्वर मंदिर डानलवाला, आदर्श मंदिर पटेलनगर, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर समेत विभिन्न मंदिर समितियों की ओर से विशेष तैयारी की गई थी। पंडितों द्वारा शिवालयों में महामृत्युंजय मंत्र के पाठ किया गया।

news
Share
Share