window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); धर्म नगरी में रयोटो इलेक्ट्रिक्स कम्पनी ने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

धर्म नगरी में रयोटो इलेक्ट्रिक्स कम्पनी ने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए

हरिद्वार,(Amit kumar):।सिडकुल स्थिति एक होटल में आज रयोटो इलेक्ट्रिक्स के सीईओ सन्दीप रल्हन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारी कम्पनी ने पर्यावरण के अनुकूल व आम आदमी की जेब को ध्यान में रखते हुए तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलग अलग मॉडल के आज यहां लांच कर रहे हैं जो लिथियम बैटरी से संचालित है।गुरुग्राम(गुड़गांव)स्थिति प्राइवेट लिमिटेड आटोमोटिव कम्पनी के एटम, न्यूट्रॉन व वाइब नाम के तीन मॉडल अब बाजार में उपलब्ध है जोकि66000 से शुरू हो कर 87000हजार तक के है।इनका एवरेज क्रमशः75,100और120किमी है।इसकी बैटरी 4 घण्टे में चार्ज हो जाती हैं।इन स्कूटर में ऑटो मरम्मत, रंगीन डिजिटल मीटर, रिवर्स गियर, चाइल्ड लॉक के साथ ही मोबाईल फोन चार्ज की भी सुविधा है।इनमें हाई प्रोफाइल नये क्रूज कंट्रोल पिक्चर है जो टॉप मॉडल की कारो में आते।इन स्कूटर के ना तो आरटीओ पंजीकरण, ना ही ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है।सन्दीप रल्हन ने कहा कि यह युवाओं की पसंद को ध्यान में रख कर डिजाइन किए गए हैं।इन स्कूटर पर पत्रकारों, पुलिस कर्मियों व महिला टीचरों को आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है। कैशलेश बीमा व फाइनेंस की पूर्ण सुविधा भी कम्पनी दे रही है।इसके लिए पिनेलब्स व मन्नापुराम फाइनेंस कंपनी के साथ समझौता किया है।वहीं स्कूटर में किसी भी तरह की खराबी के लिए आप के दरवाजे पर ही इंजीनियर आयेगा।आपको किसी भी तरह से कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं है।हरिद्वार जनपद में स्ट्रीम एबाइके हब को अपना वितरक बनाया है।

news
Share
Share