देहरादून: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस को खनन पर आरोप प्रत्यारोप के बजाय प्रमाण सामने रखने चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बयांन पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पहले भी अपने पास अवैध खनन के आवंटन और अधिकारियों पर दबाव के दस्तावेज होने का दावा कर चुके हैं,लेकिन जब सरकार की ओर से खनन के आवंटन का व्योरा रखा गया तो उन्होंने फिर चुप्पी साध ली। हालाँकि फिर वह कांग्रेस की तथाकथित चाहत के सुर में सुर मिलाने लगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व के कार्यकाल पर भी नज़र दौड़ाकर उन्हें ज्ञान देना चाहिए। गंगा को नहर घोषित करने के पीछे भी खनन ही उद्देश्य रहा है। उस समय खनन के प्लाट आवंटित नहीं,बल्कि बिकते रहे थे और थाना चौकियों तक भी खनन के लिए किस तरह हिदयते दी जाती थी किसी से छिपी नहीं रही। शराब के साथ खनन भी प्रमुख उद्योग बन गया था। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों से साढ़े 4 साल नदारद रहे कांग्रेस नेता अचानक उपदेशक बन गये हैं और यह भी भूल गये कि उनको जनता ने 2017 में क्यों नाकारा। उन्होंने कहा कि जनता अब एक बार फिर नकार चुकी है और 10 मार्च को यह सुनिश्चित हो जाएगा।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा