बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मारते हुए शराबबंदी कानून में विपक्ष के भारी विरोध के बाद आखिरकार संशोधन कर ही दिया। जिससे विपक्ष एक बार फिर अपनी जीत समझ रहे हैं। नीतीश कुमार ने बिहार कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण संशोधन किया है जिससे अब शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले गरीबों को राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि नीतीश कैबिनेट ने शराबबंदी में ढ़ील देते हुए घर, गाड़ी और खेत को कानून के प्रावधान से हटा दिया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब विधानसभा में बिल में संसोधन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अब शराब पकड़े जाने पर घर, गाड़ी और खेत जब्त करने के प्रावधान को खत्म किया जाएगा।
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही इशारों में बता दिया था कि शराबबंदी कानून में सुधार किया जाएगा। नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि उनकी सरकार शराबबंदी के कड़े कानूनों पर कानूनविदों से सलाह कर रही है और इसे आगामी विधानसभा सत्र में संशोधन के लिए पेश किया जाएग।
बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद नेताओं ने नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून के सख्त नियमों के खिलाफ कई बार बयान दिया था, लेकिन अब आखिरकार नीतीश ने भी शराबबंदी कानून में संशोधन कर ही दिया।
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना