हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्धो को अवैध रूप से चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शराब व मादक पदार्थो की तस्करी तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हिल बाईपास मार्ग पर वन विभाग के कार्यालय के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने अमन थापा पुत्र सोनू थापा व रोहन पुत्र जगदीश निवासी इन्द्राबस्ती को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत, एसआई इन्द्र सिंह गड़िया, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, दीपक रावत, योगेश कैन्थोला, संजय कुमार आदि शामिल रहे। दूसरी और बहादराबाद पुलिस ने अमित पाल पुत्र रामपाल व अमित गिरी पुत्र वीरेंद्र गिरी निवासी दौलतपुर को शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 10-10 लीटर कच्ची शराब हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में सांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई नवीन पुरोहित व कांस्टेबल हरजिंदर व दिनेश चौहान शामिल रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा