window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); आउटसोर्सिंग नियुक्तियों में सेवायोजन पंजीकरण की अनिवार्यता को मोर्चा ने किया घेराव   | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

आउटसोर्सिंग नियुक्तियों में सेवायोजन पंजीकरण की अनिवार्यता को मोर्चा ने किया घेराव  

आउटसोर्सिंग नियुक्तियों में सेवायोजन पंजीकरण की अनिवार्यता को मोर्चा ने किया घेराव  

आउटसोर्सिंग नियुक्तियों में सेवायोजन पंजीकरण की अनिवार्यता को मोर्चा ने किया घेराव  

विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव/प्रदर्शन कर आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों में सेवायोजन  पंजीकरण प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता को लेकर  मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार को सौंपा।
घेराव कार्यक्रम में नेगी ने कहा कि प्रदेश में आउट सोर्स के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों में सेवायोजन कार्यालय द्वारा प्रदत्त पंजीकरण प्रमाण पत्र की बाध्यता न होने के चलते प्रदेश के होनहार/प्रतिभावान युवाओं को छलने का काम किया जा रहा है द्य आउट सोर्स एजेंसियां बाहरी प्रदेश के युवाओं से सांठगांठ कर उनको मनचाहा रोजगार मुहैया करा रही है, वही इसके विपरीत प्रदेश के होनहार एवं सिफारिश विहीन युवा दर-दर की ठोकरें खाने एवं पलायन को मजबूर हैं। होना तो यह चाहिए कि सेवायोजन कार्यालय द्वारा ही संबंधित पद के सापेक्ष युवाओं के नाम आउट सोर्स एजेंसियों को अग्रसारित किए जाने चाहिए, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते  सेवायोजन कार्यालय सिर्फ नाम मात्र का कार्यालय रह गया है द्य गौर करने वाली बात यह है कि सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण स्थाई निवास प्रमाण पत्र के आधार पर ही किया जाता है। अगर पंजीकरण अनिवार्य होगा तो निश्चित तौर पर प्रदेश की युवाओं को ही आउटसोर्स के माध्यम से रोजगार मुहैया हो सकेगा। घेराव/प्रदर्शन में- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा,दिलबाग सिंह,ओ. पी. राणा, मो.असद, के.सी.चंदेल, जयदेव नेगी, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण शर्मा पिन्नी, मो. इस्लाम, मो. नसीम, सुशील भारद्वाज, कुंवर सिंह नेगी, गयूर, गुरविंदर सिंह, पीके गोस्वामी, राम प्रसाद सेमवाल, रूपचंद, नारायण सिंह चौहान, विनोद गोस्वामी, सुरजीत भंडारी, सफदर अली,जयपाल सिंह, मीना श्रीवास्तव, संदीप ध्यानी, नरेंद्र तोमर, प्रभावती, मंजू, नीरू त्यागी, सायरा बानो, अमित जैन, विन्नू, भागवत बिष्ट, विनोद जैन, यशपाल, जाबिर हसन, संगीता चौधरी,सुषमा, सतीश सेमवाल, रमेश थपलियाल, शेर सिंह चौधरी, धर्मपाल सिंह फकीर चंद पाठक, सुमेर चंद, संध्या गुलेरिया आदि थे।
news
Share
Share