हरिद्वार,(Amit Kumar): नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स(इंडिया) इकाई हरिद्वार के तत्वाधान दिनांक 14 अगस्त, दिन शनिवार को स्थानीय होटल में जिला सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान परिपेक्ष में ग्रामीण पत्रकार की भूमिका पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहेंगे और साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा एवं प्रदेश महासचिव सुशील त्यागी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष काशीराम सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष/ संयोजक विकास कुमार झा, प्रदेश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित होंगे। इस मौके पर विकास कुमार झा ने बताया कि जिला सम्मेलन कार्यक्रम में उन पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने पहली बार संगठन की सदस्यता ली है। ऐसे पत्रकारों को हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर एवं रुड़की की इकाई में जोड़ा गया है। उनका संगठन से परिचय भी कराया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डा. शिवा अग्रवाल ने बताया कि विषम परिस्थितियों में पत्रकारिता का धर्म निभाने वाले ग्रामीण पत्रकारों के संगठन से जोड़कर सराहनीय कार्य किया गया है। इससे एक ओर जहां संगठन को मजबूती मिलेगी वहीं पत्रकारिता का स्तर भी ऊंचा होगा। जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूत बनाने के लिए भरकस प्रयास कर रहे है। इसके लिए संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों संगठन से जोड़ने की कवायद चल रही है। को पत्रकार संगठन की सदस्यता ले चुके है । उनका परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भविष्य में अन्य पत्रकार साथियों को जोड़ा जाएगा। महासचिव विकास चौहान ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी साथियों ने कठिन परिश्रम किया है।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा