window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद व आभार : सांसद राज्य सभा नरेश बंसल | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद व आभार : सांसद राज्य सभा नरेश बंसल

कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद व आभार : सांसद राज्य सभा नरेश बंसल

कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद व आभार : सांसद राज्य सभा नरेश बंसल

Uttarakhand,(Amit kumar):आज राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रेस (मिडिया) को संबोधित किया ।उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है । उनहोंने अंडर ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल पाठ्यकम्रों में ओबीसी को 27% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद व आभार वयक्त किया ।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबके समान विकास व देश के अंतिम व्यक्ति के विकास व जो वांछित है पिछड़े है उनका विकास के लक्ष्य को लेकर सत्ता में आई थी वह यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूरा किया है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का काम सफलता पुर्वक मोदी सरकार ने किया है ,चाहे आयुष्मान योजना में मुफ्त स्वास्थय सुविधा का लाभ देकर, किसान कल्याण निधि से किसानों के खातो मे 6000 रुपये सिधे डाल कर,उज्ज्वला योजना मे गैस कनेक्शन मुफ्त देकर,प्रधान मंत्री खाद्यान्न योजना के तहत 80करोड़ लोगो को 6महा से अधिक के लिए मुफ्त राशन दिए जाने को लेकर,हर घर नल ,हर घर बिजली,हर गाँव मे संडक आदी देने जैसे सैकड़ों काम करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है ।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार 135करोड़ भारतीय की सरकार है तथा इस सरकार ने समान रूप से सभी के विकास के लिए कल्याण कारी योजनाएं लागू की है ।चाहे गरीबों,वंचितों, किसानो,महिलाओं, युवाओं, सैनिकों जो भी हो सबके लिए कार्य किया गया है । चाहे किसानों से रिकार्ड फसल खरीद हो,सैनिकों के लिए ओआरओपी हो ,तीन तलाक़ का मुद्दा हो,सभी को मुफ्त वैक्सीन व राशन हो उसके लिए एतिहासिक निर्णय लेने का काम किया है तो नरेन्द्र मोदी सरकार ने। 70 सालों मे पहली बार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवेधानिक दर्जा, सवर्ण गरीबों के लिए सोचने का काम मोदी सरकार ने किया है ।आल वैदर रोड हो या धारा 370 बहुत से कड़े कानून और निर्णय नरेन्द्र मोदी सरकार ने लिए है ।

सासंद राज्य सभा नरेश बंसल जी ने कहा कि मैडिकल के छेत्रो मे यह आरक्षण किसी का हक मार कर नही सीट बड़ा कर दिया गया है ।इससे हर वर्ष 5500 विधार्थियों का फायदा होगा जो अभी तक इससे वंचित थे। उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार वयक्त करतें हुए कहा कि ऐसा प्रधान मंत्री कभी-कभी मिलता है जो सभी के बारे मे सोचे ,हर वर्ग की चिंता करे ।उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने खुद की चिंता नही की सभी को रोटी,कपड़ा,मकान,स्वास्थय सुविधा,बिजली व पानी देने का काम किया है।यह केवल भाजपा सरकार मे ही संभव है।

सासंद राज्य सभा नरेश बंसल जी ने अंत मे देश हित में कार्य करने हेतु मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार का धन्यवाद व आभार वयक्त किया ।

news
Share
Share