window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मुख्यमंत्री से रूद्रपुर मे मूक बधिरो और दिव्यांगजनो ने की मुलाकात और मांगो का ज्ञापन सौंपा | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मुख्यमंत्री से रूद्रपुर मे मूक बधिरो और दिव्यांगजनो ने की मुलाकात और मांगो का ज्ञापन सौंपा

मुख्यमंत्री से रूद्रपुर मे मूक बधिरो और दिव्यांगजनो ने की मुलाकात और मांगो का ज्ञापन सौंपा

मुख्यमंत्री से रूद्रपुर मे मूक बधिरो और दिव्यांगजनो ने की मुलाकात और मांगो का ज्ञापन सौंपा

हरिद्वार,(Amit kumar): शुक्रवार देर शाम पंतनगर के तराई एनेक्सी भवन मे देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के नेतृत्व मे एक मूक बधिर एवं दिव्यांग प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन मे मूक बधिरो के लिए हर विभाग मे इंटरप्रेटर, मूक बधिर स्कूल खोलने, लम्बे समय से रूके हुए बैकलॉग के पदो को अतिशीघ्र भरे जाने, चार प्रतिशत आरक्षण के आधार पर सरकारी विभागोऔर निजी कम्पनियो और संस्थाओ मे रोजगार सृजित करने, व्यापार के लिए जगह देने, पेंशन 1200 से बढ़ाकर 5 जार करने, एक मूक बधिर कल्याण बोर्ड बनाने, राजस्थान सरकार की तर्ज पर दिव्यांगजनो को निकाय, नगरपालिका, नगर निगम मे नामित करने, मूक बधिरो और दिव्यांगजनो के लिए टॉलफ्री नम्बर जारी करने और न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन के कार्यालय मे इंटरप्रेटर की नियुक्ति करने आदि मांग शामिल है!
खिदमत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर ने सीएम से कहा कि दिव्यांगजनो को जल्द से जल्द रोजगार देने और बैकलॉग खोलने की मांग की!
डिसेबल स्पोटिंग सोसाइटी उत्तराखंड के महासचिव हरीश चौधरी ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में दिव्यांगखिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से सरकार को दिव्यांग कोचों के माध्यम से अभ्यास एवं दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए नीति बनाकर ठोस कदम उठाने चाहिए! दीदी संकल्प सेवा समिति की अध्यक्ष उमा जोशी ने कहा कि जहां खेलों में उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों के द्वारा अपने प्रदेश को अर्जुन अवार्ड जैसे उपलब्धि हासिल हुई हैं और अब ओलंपिक खेलों में चयन हुआ है तो इस में उत्तराखंड सरकार से अपेक्षा की जाती हैं कि उत्तराखंड सरकार दिव्यांग प्रतिभाओं को आगे आने के लिए उनको उचित सुविधाएँ प्रदान करें ताकि हमारे प्रदेश को नई प्रतिभाएं मिल सकें,उन्होंने मनोज सरकार को उत्तराखंड सरकार का गौरव कहकर संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित मूक बधिर और दिव्यांगजनो को यह आश्वासन दिया कि मै सीएम रहते हुए दिव्यांगजनो के रूकी हुई बैकलॉग की 60 हजार भर्तियो के लिए प्रयास करूगा और इस मुददे को राज्यसभा तक लेकर जाऊगा! प्रतिनिधिमंडल मे खालिद हुसैन, वाजिद अली, ईरफान, दानिश, विजय देऊपा, धनसिंह कोरंगा आदि शामिल रहे!सीएम के साथ केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रूद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा, विधायक सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे! प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने बताया कि दिव्यांग प्रतिनिधिमंडल ने उन सभी जनप्रतिनिधियो को गुलदस्ताऐ और गमले भेंटकर दिव्यांग हितो के सम्बंध मे मुलाकात की!

news
Share
Share