मुुंबई :। शुक्रवार को सोने का अगस्त वायदा करीब 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ था, हालांकि भाव तब भी 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही थे. इंट्राडे में सोना वायदा 48389 रुपये के ऊपर गया था. बीते हफ्ते के सोमवार से लेकर आज तक सोना 300 रुपये तक महंगा हो चुका है.
बीते हफ्ते सोने की चाल (12-16 जुलाई)
दिन सोना (अगस्त वायदा)
सोमवार 47774/10 ग्राम
मंगलवार 47889/10 ग्राम
बुधवार 48299/10 ग्राम
गुरुवार 48400/10 ग्राम
शुक्रवार 48053/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 8120 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा पर 48080 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8120 रुपये सस्ता मिल रहा है.
चांदी का सितंबर वायदा शुक्रवार को 2 परसेंट की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. चांदी वायदा 1300 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूटकर 68319 पर बंद हुआ, हालांकि इंट्रा डे में चांदी वायदा 69931 रुपये की ऊंचाई तक भी पहुंचा था. आज भी चांदी वायदा में गिरावट का माहौल है. चांदी वायदा इस समय करीब 370 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. चांदी पिछले हफ्ते के सोमवार से अबतक 1400 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है.
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (सितंबर – वायदा)
सोमवार 69375/किलो
मंगलवार 69081/किलो
बुधवार 69619/किलो
गुरुवार 69681/किलो
शुक्रवार 68319/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12000 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 67950 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी का भाव
सर्राफा बाजार में भी सोना शुक्रवार को सस्ता हुआ, शुक्रवार को सोना 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, जो कि गुरुवार को 48424 रुपये पर बिका था. इसी तरह शुक्रवार को चांदी का रेट 68912 रुपये प्रति किलो था, जो कि एक दिन पहले 69233 रुपये किलो पर था.
Her khabar sach ke sath
More Stories
ट्राई अधिनियम के 25 वर्ष पूरे होने पर सेमिनार का शुभारम्भ करेंगे अश्विनी वैष्णव
नियोबैंक फ्रीओ की इच्टिास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी
टाटा मोटर्स इस त्योहारी सीजन में मिनी एसयूवी पंच पेश करेगी