लंदन । विम्बलडन में उपविजेता रहे इटली के मातियो बेरेटिनी ने 2021 एटीपी फाइनल्स के लिए चलीफाई करने की अपनी संभावनाओं को मजबूत कर लिया है एटीपी फाइनल्स का आयोजन तूरिन में 14 से 21 नवम्बर तक पाला अलपिटौर में होना है। 25 वर्षीय बेरेटिनी का ग्रास कोर्ट पर 11 मैचों का विजय क्रम रविवार को आल इंग्लैंड क्लब में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के हाथों पराजय के साथ टूट गया था। जोकोविच ने अपना रिकॉर्ड बराबरी करने वाला 20 वां ग्रैंड सलेम खिताब जीता जबकि बेरेटिनी चार स्थान की छलांग लगाकर एटीपी रेस टू तूरिन में तीसरे नंबर पर पहुंच गए।
बेरेटिनी ने 2019 में एटीपी फाइनल्स के लिए चलीफाई किया था और पिछले वर्ष वैकल्पिक खिलाड़ी रहे थे। उनके खाते में इस वर्ष अब तक 3,505 अंक हो चुके हैं और वह पांच बार के विजेता जोकोविच (7,170) और 2019 के विजेता यूनान के स्तेफानोस सितसिपास (4,570) से पीछे हैं।
विम्बलडन के सेमीफाइनल तक पहुंचे दो अन्य खिलाड़ी पोलैंड के ह्यूबर्ट हुर्काज (2,190) और कनाडा के डेनिस शापोवालोव (1,635) ने भी रेस टू तूरिन में अपनी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार किया है।
रेस टू तूरिन में तीसरे स्थान पर पहुंचे बेरेटिनी
रेस टू तूरिन में तीसरे स्थान पर पहुंचे बेरेटिनी

More Stories
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, कोहली-शमी ने रचा इतिहास
विश्वामित्र चोंगथम सहित तीन भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किये गए प्रदर्शन पर पूरी टीम को गर्व : पुजारा