Uttarakhand: सहकार भारती उत्तराखंड द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा प्रथक सहकारिता मंत्रालय बनाए जाने के निर्णय स्वरूप अभिनंदन बैठक का आयोजन सहकार भारती उत्तराखंड के सुद्धोवाला स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई ।।।प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश सिंह चंदेल जी ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय को प्रथक करने की मांग सहकार भारती विगत कई वर्षों से कर रही थी।।नवगठित मंत्रालय बनने से सहकार से समृद्धि की ओर का संकल्प पूर्ण होगा एवम अंतिम छोर पर बैठे प्रत्येक वंचित व्यक्ति को लाभ मिलेगा।।।उन्होंने सहकारिता मंत्रालय का प्रभार श्री अमित शाह जी को दिए जाने पर भी केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया।।।इस अवसर पर सहकार भारती उत्तराखंड के निम्न अधिकारीगण उपस्थित रहे रमेश सिंह चंदेल( प्रदेश अध्यक्ष)
राजेश वर्मा ( प्रदेशसंपर्क प्रमुख)
यशवंत नेगी जी संस्थापक सदस्य)
विवेक शर्मा (प्रदेश मंत्री)
पूर्णानंद पैन्यूली (प्रदेश सदस्य)
श्रीमती बाला शर्मा (प्रदेश महिला प्रमुख)
श्रीमती रामेश्वरी रावत (प्रदेश एस एस जी प्रमुख)
श्री बालेश गुप्ता जी( प्रदेश मीडिया प्रभारी)
श्री जितेन्द्र सिंह(महानगर मीडिया प्रभारी)
श्री अनल रावत जी सहकार भारती की अभिंदन बैठक में उपस्थित रहे।।।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा