Haridwar,(Amit kumar):चार धाम यात्रा की मांग को लेकर चलाये जा रहे सत्याग्रह अभियान के दूसरे चरण में आज शिवमूर्ति , उतरी हरिद्वार, हरकी पौड़ी के पास होटल धर्मशालाओं व्यपारियो से मुलाकात कर उनके विचार पीड़ा जानी। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि आज पर्यटन पर आश्रित सभी होटल धर्मशाला मालिको से मिलकर उनके विचार उनकी पीड़ा जानने की कोशिश की जिसे उनके द्वारा लिखकर बयान किया गया। अभियान की समाप्ति पर पर्यटन से जुड़े हर व्यापारी की पीड़ा से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा ।
ओर जल्द से जल्द कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चार धाम यात्रा शुरू हो अन्यथा मासिक भत्ता दे सरकार। अगर चार धाम यात्रा शुरू नही होती तो निश्चित ही पर्यटन से होटल धर्मशालाओं के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा उनके बिजली बिल टेक्ससेस की मार से होटल लाज बिकने पर मजबूर हो जाएंगे ।क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई उपाय नही पिछले वर्ष से हरिद्वार के होटल धर्मशाला लॉज खाली पड़े बिजली पानी के बिल वर्करों की तनख्वाह घर से भर रहे है और सरकार कोई मदद करने को तैयार नही जिसका खामियाजा हर व्यापारी भुगत रहा है।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया मह्यमन्त्री नाथीराम सैनी ने कहा कि सरकार इतनी निर्दयी होगी सोचा नही था जब अन्य राज्य अनलॉक हो रहे है तो उत्तराखण्ड के व्यपारियो के साथ सौतेला व्यवहार क्यो किया जा रहा है जब अन्य जगह धार्मिक यात्राएं प्रारंभ है तो चार धाम यात्रा पर पाबांदी क्यो। सरकार को राहत पकेज की घोषणा करनी चाहिए। मुख्य रूप से होटल व्यवसायी जोनी अरोड़ा, जुगल किशोर, हरीश खत्री,राजू अरोड़ा, पुलकित दुआ, विनय दुआ, हन्नी दामिर, आशु चौधरी, रमन सिंह, मुकेश कुमार उपस्तिथ रहे
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा