Haridwar,(Amit Kumar):कार्यक्रम का को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि,”वर्तमान परिद्रश्य में योग एवं आयुर्वेद सम्पूर्ण मानव जाती के लिए वरदान सिद्ध हुए है , सभी युवाओं को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए तभी भारतवर्ष के पुनः विश्वगुरु बनने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा ”
कार्यक्रम में योगाचार्य सागर सैनी ने में योग, ध्यान, एवं आसनों की क्रियाएं कराई गईं एवं सभी को दैनिक जीवन मे योग को अपनाने की अपील की गई योगाचार्य ने बताया कि सभी को अनुलोम विलोम, कपालभाती, और भस्त्रिका प्राणायाम प्रतिदिन करना चाहिए इन्हें करने से अनिद्रा, माइग्रेन, और मस्तिष्क में होने वाली बीमारियों से बच सकते हैं और शीर्षाशन, पद्मशन, ताड़ाशन, सूर्य नमस्कार का अभ्यास प्रतिदिन करने से शारिरिक विकास में लाभ मिलता है।
इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण जनपद से 1278 युवा जुड़े थे |
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा