Haridwar,(Amit kumar): भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने कोरोना संकट काल में जन सेवा संकल्प के निरंतर 35 वे दिन आज अपने निज निवास से राशन वितरण जारी रखते हुए कोरोना महामारी की आर्थिक त्रासदी झेल रहे जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन वितरित किया !
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि कोविड- कर्फ्यू समयअवधि मे सरकार ने राहत अवश्य प्रदान कर दी हो परंतु कोरोना के भयावह वातावरण काल में हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों के ना आने के कारण यहां के व्यापारियों को अपने व्यवसाय को पूर्व की भांति पुनः स्थापित करने में काफी वक्त लगेगा! उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक रूप से पूरी तरह बर्बाद हो चुके बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके सामने दो वक्त की रोजी रोटी का संकट खड़ा हो चुका है! उन्होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंद स्वाभिमानी परिवारों के संबंध में हमें जब भी विभिन्न माध्यमों से सूचना प्राप्त होती है हमारे साथी कार्यकर्ता तुरंत पीड़ित परिवारों से संपर्क कर उन्हें राशन उपलब्ध कराते है !
उन्होंने कहा कि कुछ जरूरतमंद परिवारों को अपने निवास से राशन वितरित किया जाता है और कुछ परिवारों को उनके घर पर ही राशन उपलब्ध करा दिया जाता है! उन्होंने कहा कि हरिद्वार का संपूर्ण व्यवसाय यात्रियों पर निर्भर है और 2020 के लॉक डाउन से वर्तमान 2021 के कॉविड कर्फ्यू लॉकडाउन तक हरिद्वार का संपूर्ण व्यवसाय पूरी तरह टूट चुका है ! उन्होंने कहा कि टूट चुके व्यवसाय के कारण हरिद्वार के कई ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं! उन्होंने कहां की जरूरतमंद परिवारों के लिए हमारा यही एक छोटा सा प्रयास है कि कोई भी रोटी के अभाव में भूखा ना रहे !
राशन वितरण में महंत रोहित गिरी जी, सावकमंच जिलाध्यक्ष कीर्तिकांत शर्मा, चंद्रशेखर कौशिक, विनोद कुमार, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, राजीव उपाध्याय, अनुज मित्तल, मनोज कुमार, मोहित शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया!
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा