Uttarakhand,(AMit kumar): सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कोरोना जांच के नाम पर कुंभ में बड़ा घोटाला हुआ जिसकी सी बी आई जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए उसके बाद आज दूसरा उदाहरण शमशान घाट पुल जो पिछली बार अर्धकुंभ में भी तेज बहाव में टूट गया था उसके बावजूद इस कुंभ पर भी अनावश्यक जिसका कोई उपयोग नही उस पुल का अस्थाई निर्माण किया गया और उसमें शुरू से खामियां थी ।
जिसको लेकर प्रसाशन को अवगत भी करवाया गया लेकिन उसके बावजूद इस पुल का निर्माण किया गया और खामियां होने के बावजूद कोई ध्यान नही दिया। जो आज टूट गया ये सीधे सीधे जनता के पैसे की बर्बादी है जो कुंभ मेले में हुआ इस पुल का इस जगह पर कोई उपयोग भी नही हुआ । न ही कोई आवश्यकता थी उसके बावजूद किसी स्थायी कार्य की जगह अस्थाई रूप से जनता के पैसे को ठिकाने लगाने के लिए इस पुल का निर्माण किया । कुंभ कार्यो में हुए ऐसे सभी अनैतिक कार्यो की सी बी आई जांच होनी चाहिए।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा