Uttarakhand,(Amit kumar): भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि कोरोना संकटकाल में आर्थिक रूप से टूट चुके जरूरतमंद गरीब परिवारों की सेवा का अवसर प्रभु ने हमें दिया है ! उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा 1 महीने में 1370 राशन किट हरिद्वार पंचपुरी के ज्वालापुर, कनखल, मध्य हरिद्वार, खड़खड़ी, भीमगोडा, जगजीतपुर, आदि क्षेत्रों में निवास कर रहे जरूरतमंद गरीब परिवारों में पहुंचाई गई है! उन्होंने कहा कि हमारे साथी कार्यकर्ता बिना थके हारे 1 महीने से निरंतर जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन पहुंचाने में जुटे हुए हैं! उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी मैं हमारा यही प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार रोटी के अभाव में भूखा ना रहे !
उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कोविड- कर्फ्यू में व्यापारियों को समय सीमा मे राहत तो मिल रही है परंतु आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारियों को संभलने में अभी काफी वक्त लगेगा उन्होंने कहा कि जरूरतमंद गरीब परिवारों की सामर्थ्यअनुसार राशन संबंधी मदद जारी रहेगी! उन्होंने कहा कि मे अपने सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं जो वर्तमान संकट काल की विषम परिस्थितियों से जूझते हुए पूरी निष्ठा एवं लगन से हमारे साथ जनसेवा मे जुटे हुए हैं! उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जरूरतमंद परिवारों के स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा करते हुए राशन देते हुए उनके चेहरों की फोटो ना लेने की एक स्वस्थ पहल की गई है जिसका अन्य संस्थाओं ने भी अनुसरण किया है !
मुख्य सहयोगीयों मे महंत रोहित गिरी जी, सावकमंच जिलाध्यक्ष कीर्तिकांत शर्मा, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, रश्मि कौशिक, मनीषा कन्याल, श्वेता कौशिक, अनुज मित्तल, विनोद शर्मा, राजीव जैन, खुशी कौशिक, पारुल शर्मा, रिद्धिमा कौशिक, नितिन शर्मा, पीयूष कौशिक, भजन सिंह, आदि ने सहयोग प्रदान किया!
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा