window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पुलिस अधिकारियों ने कोरोना लहर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पुलिस अधिकारियों ने कोरोना लहर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलिस अधिकारियों ने कोरोना लहर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलिस अधिकारियों ने कोरोना लहर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादून:  पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में शहीद हुए उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस में उनके द्वारा दिये गये अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया।

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने कहा कि कोरोना के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों की मदद कर देश के अन्य पुलिस बलों के लिए उदाहरण पेश किया है। पहली लहर के तुलना में दूसरी लहर में हमारे अधिक जवान संक्रमित हुए, परंतु टीकाकरण के कारण सभी काफी हद तक सुरक्षित रहे।

 

पहली लहर (08) और दूसरी लहर (05) में अब तक हमारे कुल 13 जवानों ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना बलिदान दिया। इस कठिन समय में उन सभी की अनुकरणीय सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी। उत्तराखण्ड पुलिस उनके व उनके स्वजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है।

 

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने सभी पुलिसकर्मियों से जल्द से जल्द अपने निकट सम्बन्धियों का टीकाकरण करवाने एवं कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा। इस अवसर पर पी वी के प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पीएम, वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, फायर, पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

news
Share
Share