window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); तमिल का सिर्फ एक शब्द आता है बोलना, फिर भी काजोल का तमिल फिल्म में एेसा है Role | T-Bharat
January 28, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

तमिल का सिर्फ एक शब्द आता है बोलना, फिर भी काजोल का तमिल फिल्म में एेसा है Role

काजोल जल्द धनुष के साथ एक तमिल फिल्म में नज़र आएंगी। इसका निर्देशन धनुष की पत्नी सौंदर्या कर रही हैं

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की तमिल फिल्म में उनके पति धनुष के अपोजिट काजोल नज़र आने वाली हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तमिल फिल्म में काम कर रही काजोल को सिर्फ तमिल का एक ही शब्द बोलना आता है जिसका उन्हें मतलब तक नहीं पता।
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या के निर्देशन में बन रही तमिल फिल्म में काजोल नज़र आएंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में काजोल के अपोजिट सौंदर्या के पति धनुष होंगे। हालांकि काजोल को तमिल भाषा की जानकारी नहीं है और बड़ी मेहनत के बाद भी वो एक ही शब्द सीख पाई हैं जिसका मतलब भी उन्हें नहीं पता। काजोल कहती है ”मुझे तमिल के किसी भी अक्षर की जानकारी नहीं है सिवाय तेन्युमा के। मुझे इसका मतलब भी नहीं पता है। शायद इसका मतलब ‘तुम्हें नहीं लगता’ होता है। तमिल में हर वाक्य के बाद कहा जाता है तेन्युमा-डोंट यू नो।”

काजोल ने बताया कि जब फिल्म रिलीज़ होगी तब हम पब्लिसिटी जरूर करेंगे। मुझे इस बात की खुशी है कि यह ह्युमन रोल है। सौंदर्या के साथ काम कर बहुत मजा आया। वह बहुत अच्छी हैं। फिल्म शुरू होने में अभी शायद 2-3 महीने का समय लग सकता है।” काजोल जल्द धनुष के साथ एक तमिल फिल्म में नज़र आएंगी। इसका निर्देशन धनुष की पत्नी सौंदर्या कर रही हैं जोकि रजनीकांत की बेटी भी हैं।

news
Share
Share