Uttarakhand,(AMit kumar): सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर आयुक्त जय भारत सिंह एवं मेयर अनिता शर्मा को ज्ञापन सौपकर जनहित में लोकडाउन अवधि वर्ष 2020 एवं 2021 के हाउस टैक्स एवं निगम की दुकानों का किराया माफ करने की मांग की।
सुनील सेठी ने कहा कि लोकडाउन अवधि में हरिद्वार की जनता आर्थिक स्तिथि से टूट चुकी है सभी की आर्थिक स्तिथि अच्छी नही व्यापार न होने की वजह से परिवारों को पालने में ही अधिकतर लोग परेशान है आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारी बिजली पानी के बिल स्कूलों की फीस भरने में असमर्थ है पर्यटन नगरी होने की वजह से हरिद्वार का व्यापार चोपट है ऐसे में नगर निगम को जनता के हित में फैसला लेते हुए दो वर्ष के हाउस टेक्स माफ करने चाहिए जिसके लिए नगर निगम हरिद्वार आभारी होगा। ज्ञापन सोपने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी , हन्नी दामिर, सोनू चौधरी, विनोद कुमार उपस्तिथ रहें।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा