window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); जल्द ही उनके द्वारा अस्पताल को वेंटिलेटर और डीप फ्रीजर उपलब्ध कराया जाएगा | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

जल्द ही उनके द्वारा अस्पताल को वेंटिलेटर और डीप फ्रीजर उपलब्ध कराया जाएगा

जल्द ही उनके द्वारा अस्पताल को वेंटिलेटर और डीप फ्रीजर उपलब्ध कराया जाएगा

जल्द ही उनके द्वारा अस्पताल को वेंटिलेटर और डीप फ्रीजर उपलब्ध कराया जाएगा

हरिद्वार,(Amit kumar): हरिद्वार के श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में पोस्ट कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष और बड़ा अखाड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज वर्चुअली रूप से शामिल हुए। पोस्ट कोविड अस्पताल के शुभारंभ के अवसर पर हरिद्वार की सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट को चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और चार आधुनिक तकनीक वाले ईसीजी मॉनिटर भेंट किए।

 

जो पोस्ट कोविड से होने वाली बीमारियों के इलाज में यह आधुनिक उपकरण लाभकारी सिद्ध होंगे। इस अवसर पर सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत ने बताया कि उनकी एसोसिएशन से जुड़ी कंपनी कूल कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ईसीजी मॉनिटर और लोटस ब्यूटी केयर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल लोगो का बेहतर कर रहा है लेकिन उन्हें ऐसा लग रहा है कि यहां पर अभी बहुत कुछ संसाधन बढ़ाने की आवश्यकता है।

 

अरुण सारस्वत ने घोषणा करते हुए कहा की बहुत जल्द ही उनके द्वारा ट्रस्ट अस्पताल को वेंटिलेटर और डीप फ्रीजर उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि भारत की संस्कृति और संस्कार है कि जब जब भी देश में कोई संकट आया, तब तब भारत वासियों ने एकजुट होकर संकट का सामना किया और उसे हराया भी। इस मुश्किल घड़ी में सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल को आज जो यह मदद दी गई है वो मरीजों के इलाज में बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी।

 

वही स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अश्वनी कंसल ने सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज में यह उपकरण बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता आशुतोष शर्मा ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर संजय शाह, डॉक्टर योगेश पांडे, निधि धीमान, क्लेरियन कॉस्मेटिक कंपनी से रविंद्र नाथ, कूल कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जीबी कुलकर्णी, लोटस ब्यूटी केयर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से हरीश छतवानी और हेलोनिक्स कंपनी से जितेंद्र दास समेत कई लोग मौजूद रहे।

news
Share
Share