Haridwar,(Amit kumar): सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया सुनील सेठी ने कहा कि राज्य सरकार निम्न वर्गीय मध्यम वर्गीय व्यापारी ट्रेवल्स व्यापारी होटल व्यापारी सभी को बर्बाद करना चाहती है कोरोना संक्रमण कम होने पर भी व्यापार चलाने की अनुमति सरकार नही दे रही न ही कोई राहत पैकेज सरकार दे रही है न ही कोई टैक्स माफी न ही बिजली पानी के बिल स्कूलों की फीस माफी ये सरकार की हठ कर्मिता को दर्शाता है जिसका विरोध लगातार जारी है ऐसी निर्दयी सरकार उतरखण्ड में कभी नही आई जिसने व्यापारोयो को इतना त्रस्त किया हो ।
व्यापारी आज जिस दौर से गुजर रहा है उसकी कल्पना भी सरकार नही कर सकती । हम प्रतिष्ठान खुलने के बाद भी 1वर्ष के बिजली पानी के बिल स्कूलों की फीस माफी को लेकर सरकार से मांग उठाते रहेंगे कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे । आपदा काल मे जिस प्रकार सरकार ने हर वर्गीय व्यपारियो की आवाज को अनदेखा कर अपनी मानसिकता उजागर करी है उसका परिणाम समय पर व्यापारी जरूर देगा। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, योगेश अरोड़ा, एस एन तिवारी, विनोद कुमार, सोनू सुखीजा, राजेश शर्मा, राजू कुमार, अमित कमती, राजू सेठी,संजू प्रजापति, रवि प्रकाश, दीपक मेहता, गणेश शर्मा,श्रवण कुमार, पीयूष कुमार उपस्तिथ रहे।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा