window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने निरंतर 21 वे दिन कोरोना रूपी महामारी की त्रासदी झेल रहे जरूरतमंद गरीब परिवारों मैं राशन वितरण रखा | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने निरंतर 21 वे दिन कोरोना रूपी महामारी की त्रासदी झेल रहे जरूरतमंद गरीब परिवारों मैं राशन वितरण रखा

Haridwar,(AMit kumar):चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि वर्तमान कोरोना रूपी संकट काल में सभी को राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर जनहित में जनसेवा के कार्य करने चाहिए !उन्होंने अपने सहयोगी कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो साथी पूरी लगन मेहनत एवं निष्ठा से जनसेवा मे हमारे साथ जुटे हुए हैं मैं सभी का धन्यवाद करता हूं ! उन्होंने कहा कि घर की महिलाओं सहित सभी निष्ठावान कार्यकर्ता पहले घर में राशन किट तैयार करते हैं और उसके पश्चात राशन किट को जरूरतमंद परिवारों को वितरित करते हैं !

उन्होंने भोजन एवं राशन वितरण करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं कि प्रशंसा कर उनसे अपील करते हुए कहा कि कोई भी संस्था या व्यक्ति जरूरतमंद राशन लेने वाले पीड़ित परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर पीड़ित व्यक्ति या परिवार को अपमानित या लज्जित ना करें ! उन्होंने कहा कि ऐसा प्रचार या प्रशंसा व्यर्थ है जिससे किसी की भावना या सम्मान को ठेस पहुंचती हो ! उन्होंने कहा कि संकट के समय जरूरतमंद परिवारों की निस्वार्थ सेवा से जो आत्मिक शांति की प्राप्ति होती उसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता! उन्होंने कहा कि यदि आपके घर के आसपास भी कोई जरूरतमंद परिवार रोटी के अभाव में भूखा है तो ऐसे परिवार की यथासंभव सहायता अवश्य कीजिए या हमसे संपर्क कीजिए !

महंत रोहित गिरी जी, सावकमंच जिलाध्यक्ष कीर्तिकांत शर्मा, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, अनुज मित्तल, रश्मि कौशिक, मनीषा कन्याल, श्वेता कौशिक, मीनाक्षी रावत, खुशी कौशिक, रिद्धिमा कौशिक, शिवांगी जोशी, मनोज कुमार, मोहित शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया!

news
Share
Share