हरिद्वार,(AMit kumar): शुक्रवार को भी कश्यप बल फाउंडेशन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं भोजन वितरण कार्यक्रम में 400 लोगों ने कड़ी चावल से भोजन किया इस दौरान संगठन कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने कहा की कश्यप दल फाउंडेशन के सक्रिय कार्यकर्ता इस लोक डाउन पीरियड के दौरान जिस तरह से जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं वह अपने आप में बेहद सराहनीय कार्य है, क्योंकि कई लोगों के सामने इन दिनों खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है ,ऐसी परिस्थिति में कश्यप दल फाउंडेशन का यह अभियान बेहद कारगर सिद्ध हो रहा है
इस दौरान रुड़की व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने भी भोजन वितरण स्थल पर आकर कश्यप दल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की , उन्होंने कहां की कश्यप दल फाउंडेशन के कार्यकर्ता एक बड़ी मिसाल पेश कर रहे हैं इस कोरोना संक्रमण काल में वह जिस तरह से समाज सेवा कर रहे हैं उसे देखकर हम सबको गर्व की अनुभूति होती है।
संगठन मंत्री नीरज कश्यप ने कहा कि शुरुआत से ही हम सब संगठन कार्यकर्ताओं को आमजन और अधिकारिक वर्ग द्वारा खासा प्रोत्साहन मिला है जिसके कारण हम सब संगठन कार्यकर्ताओं में हर दिन नई ऊर्जा का संचार होता है, आज हमने करीब 400 लोगों तक भोजन पहुंचाया जब तक यह लोग डाउन जारी रहेगा तब तक हमारा भोजन वितरण कार्यक्रम भी इसी तरह जारी रहेगा। इस अवसर पर कश्यप दल फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण कश्यप,उपाध्यक्ष रश्मि कश्यप,जिला अध्यक्ष लोकेश कश्यप, व दीपक कश्यप,सचिव मोहित प्रधान,नीतू कश्यप,,
हर्ष तथा रुड़की व्यापार मण्डल के नगर महामंत्री कमल चावला ,
हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सेनी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा