window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); फिल्म ‘दोबारा अलविदा’ का टाइटिल ट्रैक रिलीज | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

फिल्म ‘दोबारा अलविदा’ का टाइटिल ट्रैक रिलीज

फिल्म ‘दोबारा अलविदा’ का टाइटिल ट्रैक रिलीज

फिल्म ‘दोबारा अलविदा’ का टाइटिल ट्रैक रिलीज

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर और अभिनेता गुलशन देवैया की आने वाली शार्ट फिल्म ‘दोबारा अलविदा’ का टाइटिल ट्रैक आज रिलीज हो गया है। वन एंटरटैनमेंट के बैनर तले बनीं शॉर्ट फि़ल्म ‘दोबारा अलविदा’ में स्वरा भास्कर और अभिनेता गुलशन देवैया ने मुख्य भूमिका निभाई है। फि़ल्म का संगीत ‘तनु वेड्ज़ मनु’ फेम संगीतकार कृष्णा सोलो ने दिया है।
सावेरी वर्मा रचित गीत ‘दोबारा अलविदा’ फिल्म के टाइटल ट्रैक के रूप में सुनाई देगा। गुलशन देवैया ने कहा, यह गाना इस फि़ल्म के भाव पक्ष को बख़ूबी दर्शाता है। यह गाना वह सब कुछ कहता है, जो निर्देशक शशांक शेखर कहना चाहते थे और इस गाने के बिना यह फि़ल्म अधूरी है। संगीत निर्देशक कृष्णा सोलो ने कहा कि उन्होने इस गीत को बहुत दिल से बनाया एवं गाया है।
उन्होंने कहा सावेरी द्वारा मेरे लिए रचित गानों में से यह मेरा सर्वप्रिय गाना है, जिसमें एक अधूरी प्रेम कहानी के भावों को हृदयस्पर्शी शब्दों में लिखा गया है। उन्होंने फि़ल्म के निर्देशक शशांक शेखर को उनपर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है। फि़ल्म के निर्देशक शशांक शेखर ने कहा, यह गीत इस फि़ल्म के लिये बेहद महत्वपूर्ण है और फि़ल्म के कथानक से एकसार है। इसका श्रेय संगीत निर्देशक कृष्णा सोलो को और गीतकार सावेरी वर्मा को जाता है।
इस गाने के बोल तैयार होने के बाद उन्होंने इस फि़ल्म का नाम दोबारा अलविदा होना तय किया। पहले इसका वर्किंग टाइटल ‘सी यू सून’ था। सावेरी वर्मा ने बताया, ‘दोबारा अलविदा’ एक रोचक शीर्षक है। फि़ल्म की कहानी का सार है कि एक प्रेमी युगल जि़ंदगी की उलझनो में फंस कर अलग हो जाते है। आगे चल कर परिस्थितियां उन्हें फिर मिलाती है और वे दोनो पुरानी यादों में खो जाते हैं। कथानक और शीर्षक को बयां करता यह गीत जि़ंदगी की बारीकियों को बख़ूबी दर्शाता है।

news
Share
Share