देहरादून: सेवा ही संगठन 2 के तहत निशुल्क आरटी पीसीआर की जांच का शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी महानगर कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता के कार्यालय पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा मंडी के लिए कराया गया। जिसकी कीमत प्राइवेट लैब में 500 से लेकर हजार रुपए तक वसूल रहे हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहने जरूरी हैं, दूरी बनाए रखें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करें। शिविर में 45 प्लस को कोवैक्सीन भी लगाई गई। इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार प्रजापति ने राजकुमारी पब्लिक हेल्थ मैनेजर यूपीएससी यूपीएससी रीठा मंडी व उनकी समस्त टीम को धन्यवाद दिया। जिसमें रविंदर सिंह नेगी एवं सोनाली, प्रीति, भारती, सोनम, अजिम जी प्रेमजी फाउंडेशन से अमित राकेश सिंह, जीसीएससी रायपुर से डॉ निधि और डॉक्टर स्नेध नेगी, सतपाल, मानव अधिकार एवं सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मधु जैन, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मीडिया प्रभारी विकास कुमार बेनीवाल, वार्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार प्रजापति, भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर कोषाध्यक्ष राहुल चैहान, भारतीय जनता पार्टी विभाग संयोजक विवेक जैन, महामंत्री महिला मोर्चा सुमन सिंह, अजय सिंह, रेखा निगम, अमित अरोड़ा, योगेंद्र नेगी, एनके गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा