Haridwar,(Amit kumar): वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण सेवा निरंतर जारी रखते हुए आज अपने निज निवास से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा की जब तक कोविड- कर्फ्यू (लॉकडाउन) जारी रहेगा तब तक जरूरतमंद गरीब परिवारों मैं राशन वितरण जारी रहेगा !उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की भयंकर त्रासदी से यात्री बाहुल्य हरिद्वार का संपूर्ण व्यवसाय पूरी तरह बर्बाद हो चुका है जिस कारण हरिद्वार के कई परिवारों के सामने दो वक्त की रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है !
उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि रोटी के अभाव में कोई परिवार भूखा ना रहे! उन्होंने कहा कि इस भयंकर संकट काल में हमारा यही मानवीय धर्म है कि हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंद परिवारों की निस्वार्थ भाव से यथासंभव सहायता करें! उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण सेवा निरंतर जारी रहेगी! राशन वितरण में महंत रोहित गिरी जी, सावक मंच जिलाध्यक्ष कीर्ति कांत शर्मा, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, विनोद शर्मा, राजीव गोस्वामी, मनोज रस्तोगी, अनुज मित्तल ,आदि ने सहयोग प्रदान किया!
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा