Haridwar,(Amit kumar) सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारी भूखमरी की कगार पर खड़ा चिल्ला रहा है लेकिन राज्य सरकार कोमा में है सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला व्यापारी आज राहत के लिए सरकार की तरफ देख रहा है लेकिन सरकार ने ये ठान लिया है कि वो व्यापारी को कोई राहत नही देगी । अब सरकार को सभी प्रतिष्ठान खोलने की अनुमिति देनी चाहिए अन्यथा सरकारी कार्यालय भी बंद करे राज्य सरकार।
हर वर्ग का व्यापारी चाहे वो ट्रेवल्स से जुड़ा हो चाहे होटल व्यवसाय से सभी ने अपने अपने स्तर से आवाज उठाई अपनी पीड़ा सरकार के समक्ष रखी लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार टस से मस नही हुई अब ऐसी सरकार से हम कोई उम्मीद नही रखते कि वो बिजली पानी के बिल स्कूलों की फीस माफ करेगी अगर जरा सी भी व्यपारियो के प्रति ये सरकार हितेषी होती तो जरूर राहत देती लेकिन सरकार के अड़ियल रवैये ने व्यपारियो के लिए कुछ नही सोचा जिसका जवाब व्यापारी 2022 में राज्य सरकार को देंगे बस अब व्यपारियो का सब्र का बांध टूट चुका है
वो सरकार से राहत की मांग करते करते थक चुका है अब सरकार को स्वयं सभी प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति जारी कर देनी चाहिए। रोष जताने वालों में मुख्य रूप से राजेश सुखीजा, सोनू सुखीजा,रवि प्रकाश, विनोद कुमार, योगेश अरोड़ा, राजेश शर्मा, राजू कुमार उपस्तिथ रहे।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा