window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); फिर कभी नहीं जाऊंगा घर के अंदर: गौतम गुलाटी | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

फिर कभी नहीं जाऊंगा घर के अंदर: गौतम गुलाटी

फिर कभी नहीं जाऊंगा घर के अंदर: गौतम गुलाटी

फिर कभी नहीं जाऊंगा घर के अंदर: गौतम गुलाटी

बिग बॉस 8 के विनर रहे गौतम गुलाटी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आए हैं. फिल्म में गौतम ने गिरगिट का किरदार निभाया है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वैसे गौतम को बिग बॉस में आने के बाद काफी जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि लास्ट सीजन यानी कि बिग बॉस 14 में गौतम को भी हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला की तरह बतौर तूफानी सीनियर्स घर में एंटर करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. अब गौतम ने खुद इसकी वजह बताई है.
गौतम ने कहा कि वह घर के अंदर नहीं जाएंगे, हां बतौर गेस्ट वह शो में जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं इस शो का हिस्सा रहा हूं और लोगों को अभी भी मेरे वाला सीजन याद है. अब मैं फिर शो में नहीं जाऊंगा, मैं तब जाऊंगा अगर कोई टास्क या थीम आती है 5-6 दिनों के लिए या हफ्ते के लिए.’
गौतम ने कहा कि वह शो में जाने के जो रूल्स होते हैं उन्हें नहीं फॉलो कर पाएंगे क्योंकि फिर इससे उनका बाकी के प्रोजेक्ट्स मिस हो जाएंगे. पिछले साल उन्होंने मुझे 2 हफ्ते के लिए घर में रहने के लिए बुलाया था, लेकिन कोविड की वजह से 14 दिनों तक घर में चरंटाइन होना होता और फिर शो में जाने के बाद फिर चरंटाइन होना होता. मेरे पास उतना समय नहीं था क्योंकि मैं शूटिंग कर रहा था और जिन प्रोजेक्ट्स पर मैं पहने से काम कर रहा था. उन्हें मैं मिस नहीं कर सकता था.
गिरगिट की भूमिका उनके पास कैसे आई, इस बारे में बताते हुए गौतम का कहना है, ‘यह संभव नहीं होता, यदि सलमान सर नहीं होते. हम एक दिन अचानक मिले और उन्होंने मुझे गले लगा लिया. उस समय उन्होंने विचार किया कि हमें साथ में काम करना चाहिए. जब उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम एक नेगेटिव किरदार निभाने के इच्छुक हो, तो यह सुनकर मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. मैंने उन्हें बताया कि मेरे सभी पसंदीदा नायक भी नकारात्मक ही हैं और अगले ही दिन, उनकी टीम ने मुझे बुलाया और इस किरदार के लिए मुझे चुन लिया गया. मेरे कपड़े, लुक, ट्रेनिंग सब कुछ जल्द से जल्द शुरू हुआ और हेयर स्टाइल को बदलने के साथ ही शूटिंग शुरू कर दी गई. यह बेहद आश्चर्यजनक है जब एक टॉप मेगास्टार आपकी सहायता करने के लिए सामने आता है और आप पर विश्वास करता है.’
गौतम ने कहा, ‘कुछ सीन्स को देखने के बाद मेरा किरदार बढ़ा दिया गया. मैं शूटिंग खत्म करने के बाद घर आ गया था और 10 दिनों बाद, मुझे फिर से और शूट करने के लिए बुला लिया गया क्योंकि सर को लगा कि मैं इसे बेहतरी से कर सकता हूं और आज यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है, और इसके लिए मैं सर का आभारी हूं.’
००

news
Share
Share