Uttarakhand,(Amit Kumar): हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने कोरोना संकटकाल मैं जरूरतमंद गरीब परिवारों मैं राशन वितरण जारी रखते हुए आज ज्वालापुर शास्त्री नगर, मेहतान मोहल्ला, पीठ बाजार, टीबड़ी, जोगियामंडी के जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन वितरित किया !
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि मैं अपने सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं जो इस संकट काल में जनसेवा के इस पुनीत कार्य में पूरी निष्ठा लगन एवं दिल से हमारे साथ जुटे हुए हैं! उन्होंने कहा कि घर की महिलाओं सहित सभी निष्ठावान कार्यकर्ता पहले घर में राशन किट तैयार करते हैं और राशन किट तैयार करने के पश्चात उन्हें जरूरतमंद परिवारों में वितरित करते हैं !उन्होंने कहा कि यदि हमारे किसी प्रयास से जरूरतमंद परिवारों को भोजन प्राप्त होता है तब वास्तव में हमारा मनुष्य योनि में जन्म लेना सफल है! उन्होंने कहा कि संकटकाल में जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है! उन्होंने कहा कि जनसेवा करने से उन्हें जो सुकून और शांति की प्राप्ति होती है उसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता! उन्होंने कहा कि भगवान ने यदि आपको समर्थ बनाया है तो संकट की इस घड़ी में आप जरूरतमंद परिवारों की यथासंभव सहायता अवश्य कीजिए!
महंत रोहित गिरी जी, सावकमंच जिलाध्यक्ष कीर्तिकांत शर्मा, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, अनुज मित्तल, रश्मि कौशिक, मनीषा कन्याल, श्वेता कौशिक, पारुल शर्मा, खुशी कौशिक, रिद्धिमा कौशिक, अंजली वर्मा, विनोद शर्मा, राजीव जैन, आदि ने सहयोग प्रदान किया!
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा