window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); श्रमिकों के मामले में ऑनलाइन भुगतान के निर्देश दे सरकारः मोर्चा       | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

श्रमिकों के मामले में ऑनलाइन भुगतान के निर्देश दे सरकारः मोर्चा      

पूर्व उड्डयन सलाहकार दीप श्रीवास्तव के परिजनों को सीएम ने ढांढस बंधाया

पूर्व उड्डयन सलाहकार दीप श्रीवास्तव के परिजनों को सीएम ने ढांढस बंधाया

विकासनगर:  जन संघर्ष  मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले श्रम मंत्री हरक सिंह रावत व कर्मकार कल्याण बोर्ड ने वक्तव्य जारी कर कहा था कि विभाग प्रदेश के  पंजीकृत श्रमिकों को इस महामारी में खाद्यान्न किट सामान इत्यादि वितरित करने का विचार कर रहा है।

नेगी ने कहा कि श्रम विभाग को गरीब श्रमिकों को सामान किट इत्यादि देने के बजाय उनके खाते में (डीबीटी) ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से  लाभ पहुंचाना चाहिए, जिससे श्रमिकों को शत-प्रतिशत लाभ मिल सकें। प्रदेश का श्रमिक इस महामारी में आर्थिक रूप से तंगहाली में जीने को मजबूर है। नेगी ने कहा कि गत वर्ष महामारी में कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा सामान किट का वितरण किया गया था, जोकि बहुत ही घटिया  एवं मात्रा में भी कम था, यानि उसमें भी बहुत बड़ी दलाली उस समय की गई थी

 

तथा इसी प्रकार करोड़ों रुपए मूल्य की साइकिलें, सिलाई मशीन, सोलर लालटेन, छाते, वेल्डिंग मशीन, टूल किट आदि मामले की खरीद एवं वितरण में भी विभाग बहुत बड़ा घोटाला कर कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। वैसे वर्तमान बोर्ड कुछ दिन पहले सराहनीय पहल कर चुका था, लेकिन फिर वही खामोशी। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को सामान किट इत्यादि बांटने के बजाय ऑनलाइन भुगतान के निर्देश विभाग को दें।

news
Share
Share