हरिद्वार,(Amit kumar) : आज सेवा भारती हरिद्वार द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 भेल में संचालित कोविड केअर आइसोलेशन सेंटर को आरम्भ किया गया।
जिसमें जो लोग कोविड से नेगेटिव होने के बाद isolate होने में अपने घर पर असमर्थ है, उनके लिये रहने, खाने व दवा की व्यवस्था की गयी है।
इस कोविड केअर आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन हरिद्वार के जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी, विभाग प्रचारक शरद जी, नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा जी,
सह मंडल कार्यवाह अमित त्यागी जी, वकील शर्मा रानीपुर नगर संघचालक, सेवा भारती के प्रांतीय सह मंत्री महेश चंद काला, जिलाध्यक्ष अजय पाठक ,
प्राचार्य नरेश जी, नगर अध्यक्ष के सी शर्मा, जिला मंत्री दिनेश सकलानी, धर्मानन्द कर्णवाल, आन्नद टुटेजा, मनोज शुक्ल, अमित शर्मा, प्रभात जी, प्रवीण जी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा