window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); जरूरत पड़ी तो घर-घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीनः सीएम तीरथ | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

जरूरत पड़ी तो घर-घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीनः सीएम तीरथ

सीएम तीरथ

सीएम तीरथ

नैनीताल:प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंगलवार को नैनीताल के दौरे पर रहे। इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देश के लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण है। इस संक्रमण काल में सरकार जनता के साथ है। जनता का दुख दर्द दूर करना सरकार का काम है। पूरे देश समेत उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखकर सरकार के द्वारा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, ताकि जनता को इस महामारी से बचाया जा सकें।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से निपटने के लिए सरकार द्वारा अब न्याय पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी, ताकि लोगों की जान बचाई जा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 1 करोड़ रुपए खर्च करें। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी तैयारियां सरकार द्वारा कर ली गई है। सीएम ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश की जनता सरकार की मदद करें। लोग अपने घरों पर ही रहें और कोविड-19 के नियमों का पालन करें। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ नैनीताल सांसद अजय भट्ट, विधायक संजीव आर्य और नैनीताल के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल आदि मौजूद रहे।

news
Share
Share