Haridwar,(Amit kumar):सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बहुत से निजी स्कूल फीस जमा न करवा पाने में असमर्थ अभिवावकों को परेशान करते हुए बच्चो को ऑनलाइन क्लास से हटा रहे है और सारी जानकारी होने के बाद भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक कुम्भकर्णी नींद में सोए है पिछले वर्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्री की गलत नीतियों और निजी स्कूलों पर अपनी मेहरबानी के चलते कोई कड़ा फैसला लेने में असमर्थ रहे जिसके कारण वर्ष 2020 में लोकडाउन के बावजूद स्कूलों ने जमकर अभिवावकों से पूरी फीस वसूली आर्थिक स्तिथि खराब होने के बावजूद जैसे कैसे अभिवावकों ने फीस जमा भी करवाई। लेकिन अब हालात और खराब हो चुके है और अभिवावक फीस जमा नही करवा पा रहे जिससे निजी स्कूलों का दवाब उन पर बढ़ता जा रहा है जिसके जिम्मेदार पूर्ण रूप से केंद्रीय शिक्षा मंत्री है जो इन निजी स्कूलोँ को संरक्षण देने का काम कर रहे है जिसके कारण निजी स्कूल अपनी हथकर्मिता पर उतारू है ऐसे जिम्मेदार पद को शिक्षा मंत्री को छोड़ देना चाहिए जो अभिवावकों के दर्द को न समझकर निजी स्कूलों की गलत नीतियों में उनके साथ खड़े है
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा