खटीमा:भारत-नेपाल सीमा से लगे सुरई वन रेंज में नर गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वन दरोगा चंद्रपाल ने गश्त के दौरान गुलदार के शव को जंगल में देखा। तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
सुरई वन रेंज के जंगल में गुलदार का शव होने की सूचना मिलने पर सुरई वन रेंजर सुधीर कुमार माय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेंजर सुधीर कुमार द्वारा जहां गुलदार के शव का निरीक्षण किया गया। गुलदार के शव का सिर क्षतिग्रस्त पाया गया। जबकि गुलदार के शव के सभी अंग सुरक्षित मिले। वन विभाग ने गुलदार की उम्र 6 से 7 वर्ष होने का अनुमान लगाया है। डॉक्टर के पैनल से गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके बाद सभी की उपस्थिति में वन विभाग ने शव को जलाकर नष्ट कर दिया।
सुरई वन रेंज के रेंजर सुधीर कुमार के अनुसार सुरई वन रेंज में बीट द्वितीय लुकाट कक्ष संख्या 36 अ में रेंज के वन दरोगा को गुलदार का शव मिला। गुलदार के शव के निरीक्षण के दौरान आभास हुआ है, इसकी मौत आपसी संघर्ष के दौरान हुई है। गुलदार के मौके पर सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवा उसके शव को जला कर नष्ट कर दिया गया है। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा