window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); डीएम ने बेस चिकित्सालय स्थित कोविड केयर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

डीएम ने बेस चिकित्सालय स्थित कोविड केयर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

डीएम

डीएम

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज बेस चिकित्सालय स्थित कोविड केयर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कोविड केयर में भर्ती मरीजों की जानकारी सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की और कहा कि कोविड केयर में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए कि कोविड ड्यूटी के दौरान किसी भी लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा उन्होंने निर्देश दिए कि ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स वार्ड बॉय आदि की ड्यूटी चस्पा की जाए अगर कोई ड्यूटी से गायब पाये जाते है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी इन कार्यों का समय-समय पर्यवेक्षण पर करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालय में व्यवस्था दुरुस्त करने लिए अतिरिक्त कार्मिकों व स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज व पीएमएस बेस चिकित्सालय को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए डॉक्टरों को पैरामेडिकल स्टाफ से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने व जिम्मेदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना रिर्पोट के लिए लोगों को लंबी लाइन न लगाने पड़े इसके लिए लैब के बाहर डिजिटल डिस्पले के माध्यम से कोरोना रिपोर्ट प्रदर्शित की जाएगी जिससे लोगों को रिपोर्ट देखने में आसानी होगी। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड मे बन रहे आईसीयू कक्ष भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस से जल्द से जल्द अवशेष कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही आईसीयू वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा यहां पर गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय होटल मैनेजमेंट में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया वहां उपस्थित डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयंाकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 आर0जी0 नौटियाल, एससी गढ़कोटी, अजय आर्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

news
Share
Share