window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); प्रेस क्लब ने लगवाया कोविड19 टीका करण कैम्प | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

प्रेस क्लब ने लगवाया कोविड19 टीका करण कैम्प

हरिद्वार,(Amit Kumar):वैश्विकमहामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को देखते हुए केंद्र सरकार के टीकाकरण अभियान के तहत हरिद्वार प्रेस क्लब में गुरुवार को वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में पत्रकार और उनके परिजनों ने को कोरोना की बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका लगवाया। कैम्प में लोगो को पहली और दूसरी डोज भी लगाई गई। प्रेस क्लब में करीब 150 लोगो को वैक्सिन की डोज लगाई गई।

हरिद्वार प्रेस क्लब एवं स्वास्थ्य विभाग ने सयुंक्त रूप से वेक्सीनेशन कैम्प का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के झा के नेतृत्व में टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर सभी से कोरोना की वैक्सिन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सिन लगवाना बहुत आवश्यक है। इसलिए सभीअपनी बारी आने पर वैक्सिन अवश्य लगवाए। उन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा से समाज मे रचनात्मक कार्यो को बढ़ावा देता आया है। वैश्विक महामारी कोरोना की चेन को ब्रेक करने के उद्देश्य से लगाया गया यह कैम्प समाज मे जागरूकता बढ़ाने के लिए सराहनीय है।श्री झा ने कहा कोरोना को लेकर राज्य सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में वैक्सीनेशन का कार्य पूरे जनपद में पूरी सफलता के साथ किया जा रहा है। प्रेस क्लब की मांग पर पत्रकारों एवं परिजनों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है ।क्योंकि पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डाल कर खबरों का संकलन करते है। इसलिए उनके साथ परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन लगवाना जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रेस
क्लब में लगे कैम्प में पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवाई। प्रेस क्लब में वेक्सीनेशन कैम्प के आयोजन में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉक्टर नरेश चौधरी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके साथ कैम्प में पी जी की छात्राएं डॉ भावना जोशी, डॉ अंजलि पंवार ने पंजीकरण में सहयोग किया गया और ए एन एम पूजा गुप्ता द्वारा टीकाकरण किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल और महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी, नव-निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी, नव- निर्वाचित महामंत्री राजकुमार ने सीएमओ और टीकाकरण कार्य मे लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व प्रेस क्लबअध्यक्ष राजेश शर्मा,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष संजय आर्य, महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, एन यू जे के अध्यक्ष बालकिशन शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष अविक्षित रमन, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष श्रवण झा, अमित कुमार शर्मा, मनोज रावत, दीपक मिश्रा ,संदीप रावत ,सन्दीप शर्मा, कुमार दुष्यंत, सूर्यकांत बेलवाल,आशु शर्मा, रोहित सिखोला, मुदित अग्रवाल, विकास चौहान, जोगिंद्र मावी आदि उपस्थित थे।

news
Share
Share