Haridwar,(Amit Kumar):शिल्ड और आंखों के बचाव हेतु 1621+ चश्मे दिये गये।
जिससे कि कोविड मरीजों की चिकित्सा में लगे चिकित्सक, नर्स, अन्य सहयोगी को कोरोना से बचाया जा सके।
सेवा भारती के प्रांत मंत्री श्री नरेंद्र पाल सिंह रावत जी के निर्देश पर यह सुरक्षा उपकरण अस्पताल के डायरेक्टर श्री जितेंद्र गुप्ता, डॉ नीरज सारस्वत को जिलाध्यक्ष अजय पाठक जी, प्रान्त उपाध्यक्ष सुधांशु वत्स जी,
जिला मंत्री दिनेश चंद्र सकलानी जी तथा मीडिया प्रभारी मनोज कुमार शुक्ल द्वारा प्रदान किये गये।
गेब्रियल इंडस्ट्रियल कारपोरेशन के स्वामी श्री मुकेश शर्मा जी द्वारा
बताया गया कि उनके बड़े भाई फ़ौजी सुनील शर्मा जी सामाजिक संस्था सेवा भारती से जुड़े रहे थे, उनसे ही उनको समाज सेवा की प्रेरणा मिली, साथ ही उन्होंने अस्पताल को आगे भी पीपी किट, ऑक्सिजन सिलिंडर, के95 मास्क, व अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया, जिससे अस्पताल का सेवा कार्य निर्विघ्न चलता रहे।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा