हरिद्वार,(Amit Kumar):आपदा की इस घड़ी में कुछ लोग कमाई करने के लिए इंसानियत को भी शर्मसार कर रहे है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला आज श्मशान में देखने को मिला। जब एक एंबूलेंस चालक ने शव को श्मशान घाट तक छोड़ने के लिए 80 हजार रूपये की मांग कर दी। शव भेल के रिटायर्ड एजीएम का था। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी से चंडीघाट श्मशान घाट तक छोड़ने के लिए चालक ने 80 हजार की मांग की। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने सूचना मिलते ही एंबूलेंस को सीज कर दिया और आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश एआरटीओ को दिए हैं।
भेल के रिटायर्ड एजीएम एनजी श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उनके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बेटे को उसके पिता के अंतिम दर्शनों के लिए प्राथमिकता पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर दिया। बेटा निशिथ श्रीवास्तव अमेरिका से हरिद्वार पहुंच गया।कोरोना पीड़ित लोगों की मदद में जुटे शिखर पालीवाल ने जब शव को चंडीघाट तक छोड़ने के लिए एंबूलेंस चालक से बात की तो उसने 80 हजार की डिमांड रख दी। जिसके बाद शिखर पालीवाल ने ओवररेटिंग की जानकारी एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम गोपाल सिंह चौहान व तहसीलदार आशीष घिल्डियाल श्मशान घाट पहुंचे और एंबूलेंस को सीज कर दिया।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मुख्यमंत्री ने 61 व्यक्तियों को वितरित की ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन
हर्शल फाउंडेशन को मिला राज्य स्तरीय दक्ष दिव्यांग पुरस्कार उत्कृष्ट सेवायोजक
मुख्यमंत्री धामी से राज्य भर से आए ब्लॉक प्रमुखों एवं प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात