window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); ये रहा कारण आधी रात को नींद खुलने का | T-Bharat
December 3, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

ये रहा कारण आधी रात को नींद खुलने का

क्या आपको भी चैन की नींद नहीं आती और रात में एक नि‌श्चित समय पर आपकी नींद खुल जाती है तो इसे आप हल्के में ना लें। जी हां रात में एक विशेष समय पर रोज नींद का खुलना आम नहीं होता। इसका मतलब होता है कि कोई हमसे कुछ कहना चाहता है। चीनी विद्या के अनुसार सोने का समय और नींद खुलने का समय इन सबका संबंध आसमानी ताकतों से है। जानिए एक विशेष समय पर नींद खुलने का क्या है कारण

9 से 10 के बीच
अगर आपको जल्दी सोने की आदत है और रात नौ से 10 के बीच रोज आपकी नींद खुल जाती है तो इसका मतलब है कि आप मानसिक रूप से परेशान हैं इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ध्यान व योग का सहारा लेना शुरू कर दें।

11 से 1 बजे के बीच
अगर आपकी नींद रात 11 से एक बजे के बीच खुलती है तो इसका मतलब है कि आपके अंदर भावनात्मक द्वंद चल रहा है। वहीं आसमानी ताकतें, जो आपका भला चाहती है वे आपसे मंत्र जाप करने के लिए कहती है।

रात एक से 3 बजे के बीच
रात को एक से तीन बजे के बीच नींद खुलने का मतलब है कि आपने अंदर गुस्से को दबा रखा है। इस वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी हो सकती है। आसमानी ताकते आपको इससे बाहर निकालने के लिए इस समय उठा देती है। इसीलिए आपको एक ठंडा गिलास पानी पीकर सोना चाहिए।

सुबह 5 से 7 बजे के बीच
सुबह देरी से उठने वालों की नींद अगर सुबह पांच से सात के बीच खुलती है तो इसका मतलब कि आप भावनाओं के दबाव में हैं।

news
Share
Share