window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); प्रेस क्लब के चुनाव में गठबंधन ने अपना परचम लहराया | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

प्रेस क्लब के चुनाव में गठबंधन ने अपना परचम लहराया

हरिद्वार,(Amit Kumar): प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में आज राजेन्द्र नाथ गोस्वामी अध्यक्ष तथा राजकुमार महासचिव पद पर चुने गए। चुनाव में गठबंधन की जीत हुई। आज हुए चुनाव में कुल 134 सदस्यों में से कुल 132 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। मतगणना शाम 4.00 बजे से प्रारम्भ हुई। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए क्लब के चुनाव को सम्पन्न हुए। जिसमे अध्यक्ष पद पर श्री राजेन्द्र नाथ गोस्वामी व महासचिव पद पर श्री राजकुमार ने जीत दर्ज की। वहीँ 15 कार्यकारणी सदस्य भी मतों द्वारा चुने गए।

प्रेस क्लब के चुनाव में विभिन्न प्रत्याशियों को मिले मत।132 वोटो की गिनती पूरी, 132 में से प्रत्याशियों को मिले वोट,
अध्यक्ष-राजेंद्र नाथ गोस्वामी 73
महामंत्री-राजकुमार 67
कार्यकारिणी
अविक्षित रमन 81

कुमकुम शर्मा 67

के के पालीवाल 67

कुशलपाल चौहान 64

कुमार दुष्यन्त 78

मनोज रावत 91

मयूर सैनी 77

नवीन चौहान 66

प्रदीप गर्ग 60

श्रवण कुमार झा 95

संजीव शर्मा 64

शिवांग अग्रवाल 74

तनुज वालिया 75

ठाकुर शैलेन्द्र सिंह 66

विकास चौहान 74

————–ये जीते

👇👇👇👇👇 ये हारे
अध्यक्ष-अमित शर्मा 58
महामंत्री-अश्विनी अरोड़ा 62
कार्यकारिणी
पुरूषोत्तम शर्मा 45
विक्रम छाछर 51

विकास झा 58


चुनाव अधिकारी ललितेन्द्र नाथ के साथ सहायक चुनाव अधिकारी कुल भूषण शर्मा व लव कुमार शर्मा ने देर शाम विजयी उमीदवारों की घोषणा की । क्लब परिसर में सम्पन्न हुये चुनाव में परिणाम गठबंधन के पक्ष में आया। श्री गोस्वामी को 73 मत एवम विपक्षी अमित कुमार शर्मा को 58 मत मिले, जबकि 1 मत निरस्त हुआ।
महासचिव पद पर विजयी प्रत्याशी राजकुमार को 67 मत मिले एवम विपक्षी अश्वनी अरोरा को कांटे के 62 मत मिले। जिसमे 5 मत से राजकुमार शर्मा को विजयी घोषित किया गया। निर्वाचित कार्यकारिणी के 15 सदस्यों में शामिल सबसे अधिक 95 मत श्रवण कुमार झा को मिले, फिर मनोज रावत को 90 मत मिले, अविक्षित रमन को 81 मत मिले,जबकि कुशल पाल सिंह चौहान को 64 मत मिले।वहींदूसरी विपक्ष की ओर से केवल ओर विकास चौहान ही 74मत प्राप्त कर कार्यकारणी में सफल हो पाए।

news
Share
Share