window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कोरोना शमन नाशक महायज्ञ आयोजित | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कोरोना शमन नाशक महायज्ञ आयोजित

हरिद्वार,(Amit Kumar): सत्कर्मा मिशन के तत्वावधान में कोरोना शमन नाशक महायज्ञ में संतो के साथ कुम्भ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुज्याल ने भी आहूतियाॅ देकर जगत कल्याण की कामना की। उत्तरी हरिद्वार स्थित सत्कर्माधाम भागीरथीनगर में श्री राम नवमी के पावन अवसर पर सत्कर्मा मिशन के परमाध्यक्ष हिमालयनयोगी एवं जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि जी महाराज के संयोजन में आयोजित कोरोना शमन महायंज्ञ में बड़ी संख्या में साधु संतो के साथ कई गणमान्य लोगों एवं पुलिस अधिकारियों ने आहूतियाॅ देकर विश्व कल्याण की कामना की। इस मौके पर कुम्भ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने पूर्णाहुति देकर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम से विश्वशांति की कामना की। उन्होने नवरात्रा के नौवे दिन शक्ति स्वरूपा से जगत कल्याण की प्रार्थना की। ’उन्होने कहा कि मेला पुलिस विषम परिस्थितियों में मेला सकुशल सम्पन्न कराने का कार्य कर रही है। उन्होने लोगों से कोविड गाइड पालन करने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी को मिलकर कोरोना से मुकाबला करना है। महामण्डलेश्वर हिमालयनयोगी स्वामी वीरेन्द्रानंद गिरि ने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोविड19 यानि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण से परेशान है,ऐसे में अध्यात्म की भूमि भारत जो हमेशा से विश्व कल्याण को लेकर चिंतन करता रहा है,इस बार भी कोरोना महामारी से मानव समाज को बचाने के लिए प्रयासरत है। उन्होने कहा कि इसी ध्येय से कोरोना नाशक महायज्ञ का आयोजन कर वायरस से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी को कोरोना से बचने का प्रयास मिलकर करना होगा। उन्होने सभी से सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड के नियमों का पालन करने की अपील भी की। इस दौरान विद्वान ब्राहणों द्वारा यज्ञ में आहूतियाॅ डालकर कोरोना के शमन की कामना की गयी।

news
Share
Share