नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के कहर पर देश में तेज होती सियासत के बीच कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। प्रियंका गांधी के बयान पर भाजपा नेता ने करारा जवाब दिया है। भाजपा नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय में राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस पार्टी खासकर गांधी परिवार राजनीति कर रही है।
पात्रा(Sambit Patra) ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था। केंद्र राज्यों के साथ तालमेल बैठाने में जुटा हुआ है लेकिन गांधी परिवार इस पर राजनीति कर रहा है। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में ढाई लाख नए केस सामने आए हैं। हालात बिगड़ते देख पीएम मोदी ने मंगलवार की रात सभी राज्य सरकारों से स्थिति पर चर्चा की थी।
इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों से लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने का आग्रह किया था। साथी केंद्र की ओर से ऑक्सीजन की कमी दूर करने का आश्वासन दिया था। पीएम मोदी के भाषण के बाद विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की। कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम मोदी के भाषण की निंदा करते हुए कहा कि देश को इस वक्त ऑक्सीजन की जरूरत है ना कि भाषण की।
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना