Haridwar,(Amit Kumar):बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि आज समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि आने वाली चारधाम यात्रा पर सरकार अनेक प्रकार की पाबंदियां लगा दी है जिसका असर यात्रा की बुकिंगों पर पड़ना शुरू हो गया है सरकार को बुरी तरह से त्रस्त पर्यटन व्यवसायियों की स्तिथि को देखते हुए नियमों में बदलाव करना चाहिए जिससे यात्री यहाँ आये और व्यवसाय चल सके ।
महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा के पहले तो सिर्फ आर टी पी सी आर रिपोर्ट से यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की बुकिंगों में कमी आयी थी अब सरकार ने सीबीएनएएएटी व टुनेट जैसे टेस्ट की भी अनिवार्यता कर दी है जिसके कारण श्रद्धालुओं का नामुमकिन है और यात्रा न के बराबर ही चल पाएगी और डेढ़ साल से परेशान व्यवसायी बुरी तरह टूट जाएगा इसमे जल्द सुधार नही किया गया तो एसोशिएशन आंदोलन से भी पीछे नही हटेगी ।
उपाध्यक्ष सूरज शर्मा व भुवन गोस्वामी ने कहा कि हम सरकार को बिना व्यापार के भी लगातार टैक्स, एश्योरेंस फिटनैस व बैक की किश्ते दे रहे है अब एक उमीद चार धाम यात्रा से थी जो कि टूटती हुई नजर आ रहे हैं उधर बंगाल व उत्तराखण्ड सल्ट चुनाव में भीड़ है वहाँ कोई नियम क्यों नही लागू किये गए यदि सरकार इतने सख्त नियमो में यात्रा कराना चाहती है तो सरकार को ट्रेवल व्यवसायियों को सभी टेक्सो मे छूट व उचित मुआवजा भी प्रदान करे ताकि व्यापारी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।
वर्चुअल बैठक में अभिनव जमदग्नि , दर्पण गोयल,आशीष पन्त, सुरेंद्र जैन , अनुज सिंघल, गोपाल छिब्बर, सन्दीप गोस्वामी , लव बुद्धिराजा,कपिल हंस, समीर चावल ,दीपक धनवानी आदि व्यवसायियों ने भाग लिया ।।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल