दीपानिता शर्मा ने राजस्थान में रात बाकी है की शूटिंग शुरू कर दी है। उनका कहना है कि वह कोरोनावायरस के मद्देनजर सेट पर सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, मैं एक ही समय में उत्साहित और घबराई हुई थी। मैं उत्साहित इसलिए थी, क्योंकि लॉकडाउन के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है और वह भी सुंदर राजस्थान में। मुझे घबराहट इसलिए हुई, क्योंकि कई महीनों तक कैद (एकांतवास) में रहने के बाद मुझे अभी तक नहीं पता था कि हम इतने समय बाद भी सेट पर कैसे सुरक्षित रहेंगे।
उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि सेट पर उन सभी ने जिम्मेदारी से व्यवहार किया है और उनके परीक्षण भी हुए है। उन्होंने कहा कि वह सावधानी भी बरत रहे हैं। रात बाकी है का राजस्थान में सेट लगा हुआ है। इसमें पाओली डैम, अनूप सोनी और राहुल देव भी हैं और यह लोकप्रिय नाटक बैलीगंज 1990 का रूपांतरण है। डार्क थ्रिलर का प्रीमियर 16 अप्रैल को जी5 पर होगा।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल