window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पडीकल को बायो बबल में सीधा प्रवेश देने पर आईपीएल टीमें नाराज | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पडीकल को बायो बबल में सीधा प्रवेश देने पर आईपीएल टीमें नाराज

पडीकल को बायो बबल में सीधा प्रवेश देने पर आईपीएल टीमें नाराज

पडीकल को बायो बबल में सीधा प्रवेश देने पर आईपीएल टीमें नाराज


नईदिल्ली: रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडीकल को टीम के बायो बबल में सीधे तौर पर प्रवेश देने पर आईपीएल टीमें नाराज हो गई हैं। क्रिकबज के अनुसार, आईपीएल फ्रेंचाइजी इस बात से नाराज हैें कि पडीकल को निर्धारित सात दिनों का चरंटीन पीरियड पूरा किए बिना बायो बबल में प्रवेश दे दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पडीकल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हें टीम में शामिल किया गया था। बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि पडीकल चोट के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे पहले मुकाबले में खेलने नहीं उतरे।
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, अगर घर में चरेंटीन में रहना मंजूर किया जाता तो हमारी टीम के कई सदस्य ऐसा करते।
बेंगलोर के प्रवक्ता ने क्रिकबज से कहा, पडीकल के तीन कोरोना टेस्ट नेगेटिव थे और हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों का पालन किया है।
टीम ने बयान जारी कर कहा था, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पडीकल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सात अप्रैल को टीम में शामिल किया गया है। बेंगलोर की मेडिकल टीम पडीकल के संपर्क में है।

news
Share
Share