window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सोनिया ने की मुख्यमंत्रियों से बात | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सोनिया ने की मुख्यमंत्रियों से बात

नईदिल्ली: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की. सोनिया की मुख्यमंत्रियों के साथ इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए, साथ ही राज्यों के मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. मीटिंग में कोरोना के चलते राज्यों में पैदा हुए हालात की समीक्षा की गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए मीटिंग के संबंध में जानकारी शेयर की. उन्होंने ये भी कहा कि मीटिंग में वैक्सीन, वेंटिलर्स की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि राज्यों की प्राथमकिता टेस्ट, ट्रैक और वैक्सीनेट की है.
मीटिंग से पहले रणदीप सुरजेवाला और राहुल गांधी दोनों ने ही केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. रणदीप सुरेजवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि असल मामला वैक्सीन की कमी का है. बड़ी संख्या में वैक्सिनेशन सेंटर बंद पड़ें है या तेजी से बंद होते जा रहें हैं, लेकिन मोदी सरकार के वैक्सीनवल्चर मंत्री इस त्रासदी में अवसर और कोरोना बीमारी में मशहुरी का उत्सव देख रहे हैं. राजनीति छोड़ो, राष्ट्र धर्म निभाओ.
इससे पहले आज ही राहुल गांधी ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्र और पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं. टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना आवश्यक हैं- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए, लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है!’
००

news
Share
Share