window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कहा है भगवान परशुराम का जन्मस्थान ?शीघ्र होगा समाधान :भराला | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कहा है भगवान परशुराम का जन्मस्थान ?शीघ्र होगा समाधान :भराला

हरिद्वार,(Amit Kumar): राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक संरक्षक एवं श्रम कल्याण परिषद उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा कि महाकुम्भ में 24 व 25 अप्रैल को अखिल भारतीय विद्वत सम्मेलन में भगवान परशुराम के जन्मस्थान निर्धारण के सम्बन्ध में घोषणा की जायेगी। उन्होने कहा कि भगवान परशुराम ने कहा शिक्षा ग्रहण किया था और उनकी विद्यास्थली,कर्मस्थली,युद्वस्थली का निर्धारण भी इसी सम्मलेन में किया जायेगा। उत्तरी हरिद्वार स्थित एक आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री भराला ने कहा कि उक्त सम्मेलन में भगवान परशुराम की जन्म स्थली को लेकर विद्वानों में चल रहे मतभेद को दूर करते हुए उनकी वास्तविक जन्मस्थली की घोषणा भी की जायेगी। उन्होने कहा कि एक तरफ मान्यता है कि भगवान परशुराम का जन्म वर्तमान में यूपी के बलिया के खैराडीह में हुआ था,हलांकि दूसरी मान्यता यह हे कि भगवान परशुराम का जन्म इण्डौर के पास महू से कुछ ही दूरी पर स्थित जानापाव की पहाड़ी पर हुआ था। वही तीसरी मान्यता है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में घने जंगलों के बीच स्थित कलचा गाॅव में उनका जन्म हुआ था,जबकि कुछ मान्यता है कि उनका जन्म यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद स्थित जगदग्नि आश्रम से करीब दो किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में स्थित हजारों साल पुराने मन्दिर को उनकी जन्मस्थली है। उन्होने बताया कि 66 विद्वानो की टीम इस सम्बन्ध में जानकारी जुटाने में जुटी है। सम्मेलन में उनकी शिक्षा और युद्वस्थली के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। उन्होने कहा कि हिन्दू समाज में यह भ्रम फेलाया जा रहा है कि भगवान परशुराम सिर्फ ब्राहणों के देवता है। जबकि वास्तविकता यह है कि वे सभी वर्गो के देवता है। यह झूठा प्रचार भी किया गया कि भगवान परशुराम ने कई बार क्षत्रियों का संहार किया,जबकि बास्तविकता यह है कि उन्होने क्षत्रियों पर नही बल्कि आततायियों पर हमला कर उनका नाश किया था। वार्ता के दौरान मौजूद विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मंत्री राधाकृष्ण मनोडी ने कहा कि भगवान परशुराम से जुड़ी सभी भ्रांतियों का निस्तारण उक्त दो दिवसीय सम्मेलन में किया जायेगा।उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के सम्बंध में बहुत भ्रांतियां समाज में फैली हुई है, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है।वहीं राजनीतिक रूप से उन्होंने ऐलान किया कि आज सभी लोग ब्राह्मण समाज के पीछे पड़े हुए हैं लेकिन अब भविष्य में जहाँ कहीं भी चुनाव होंगे तो परशुराम के अनुयायी ही प्रदेश में मुख्यमंत्री व देश में प्रधानमंत्री बनेगा।

news
Share
Share