देहरादून: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी देहरादून में विद्यालय की जिला स्तरीय प्रबन्धन समिति की प्रथम बैठक जिलाधिकारी अध्यक्ष विद्यालय समिति डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य ने प्रगति आख्या समिति के समक्ष प्रस्तुत की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालय में काॅमर्स कोटे की खाली सीटों को साईंस एवं आर्टस के बच्चों से भरी जाएं साथ ही वेकेशनल कोर्सेज चलाए जाए इसके लिए विशेषज्ञ अध्यापकों को भी बुलाया जाए। बैठक में उप जिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया, समिति के सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डे, खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा दानू, विद्यालय के प्राचार्य डाॅ डाॅ जी.सी बडोनी एवं उप प्राचार्य सुधा पैन्यूली उपस्थित रहे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालसी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होनंे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर में बैड बढाए जाने के निर्देेश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की पैथोलाॅजी लैब, आॅपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सालय में आवश्यक संसाधन उपकरण बढाए जाने के साथ ही टीकाकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल